शिवपुरी में पत्नी के साथ अमानवीय व्यवहार: पति ने आंखें फोड़ने की कोशिश की
शिवपुरी । मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ अमानवीय व्यवहार किया। पोहरी कस्बे की भगवती कॉलोनी में रहने वाले छोटू खान ने अपनी पत्नी पर अवैध संबंधों का शक करते हुए उस पर बेरहमी से हमला कर दिया।
आरोपी ने पत्नी की आंखें फोड़ने की कोशिश की, प्राइवेट पार्ट समेत शरीर के कई हिस्सों पर चाकू से वार किए और फिर फरार हो गया। गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
घटना बुधवार रात की है, जब 24 वर्षीय शहनाज खान पर उसके पति छोटू खान ने हमला किया। शादी के तीन साल बाद से ही दोनों के बीच विवाद चलता आ रहा था, और छोटू को शहनाज के चरित्र पर शक था। बुधवार को छोटू ने शहनाज से उसका मोबाइल मांगा, जिस पर दोनों में बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर छोटू ने चाकू उठा लिया और पत्नी पर हमला कर दिया।
उसने शहनाज की आंखें फोड़ने की कोशिश की, जिससे उसकी पलकों पर गहरे घाव हो गए। इसके अलावा, आरोपी ने शहनाज के प्राइवेट पार्ट और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी धारदार हथियार से हमला किया, जिससे वह खून से लथपथ हो गई। महिला की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी बाहर आ गए और तुरंत उसके मायके वालों तथा पुलिस को सूचना दी। घटना के तुरंत बाद आरोपी छोटू वहां से भाग निकला।
घायल अवस्था में शहनाज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसकी आंखें तो सुरक्षित हैं, लेकिन पलकों पर टांके लगाने पड़े। टीआई रजनी सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही टीम अस्पताल पहुंची और घायल महिला एवं उसके परिजनों के बयान दर्ज किए। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
माना जा रहा है कि छोटू अपनी पत्नी की सीधी हत्या नहीं करना चाहता था, बल्कि उसे तड़पा-तड़पाकर सजा देना चाहता था। इसीलिए उसने गर्दन या पेट पर हमला नहीं किया, जिससे उसकी जान न जाए। डॉक्टर संजय राठौर के अनुसार, महिला के शरीर पर धारदार हथियार से काटे जाने के कई निशान मिले हैं। फिलहाल, उसका इलाज जारी है और पुलिस आरोपी को जल्द पकड़ने के प्रयास में लगी हुई है।