बिलासपुर में नशे की लत को लेकर भतीजे ने की बुआ की हत्या
बिलासपुर । न्यायधानी बिलासपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है, जहां नशे की लत को लेकर एक भतीजे ने अपनी बुआ की हत्या कर दी ¹। आरोपी नाबालिग भतीजा नशे की लत के चलते अक्सर घर में फटकार का सामना करता था, और बुआ की डांट-फटकार से नाराज होकर उसने हत्या की योजना बनाई।
9 फरवरी को आरोपी ने धारदार हथियार से मृतका के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।
हत्या के बाद आरोपी ने मृतका के गले से सोने की तीन पत्ती वाली माला निकालकर उसे बेच दिया। माला बेचने से मिली रकम से उसने मोबाइल खरीदा और नाबालिग दोस्तों के साथ शराब पार्टी की।
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार, सोने की तीन पत्ती माला और अपराध में उपयोग की गई बाइक को जप्त कर लिया है। तीन नाबालिग सहित चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की जांच जारी है।