सीआईएसएफ उतई रिसाली भिलाई द्वारा 42 यूनिट रक्तदान शिविर देश सेवा के साथ ही साथ सीआईएसएफ जवानों ने दिया समाज सेवा में रक्त।
दिनांक 03-03-2025 दिन सोमवार , को कलेक्टर मैडम सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में सीआईएसएफ उतई भिलाई द्वारा सीआईएसएफ संयुक्त अस्पताल सीआईएसएफ तृतीय रिवर्स बटालियन उतई भिलाई में रक्तदान शिविर का आयोजन रक्त किया गया , शिविर द्वारा 42 यूनिट बहुमूल्य रक्त प्राप्त किया गया | शिविर में
ब्लड बैंक नोडल अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार अग्रवाल , मेडिकल अधिकारी डॉ. पीयूष श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में डॉ. किरण चौधरी, डाॅ. साकेत, काउंसलर टी. एस. एंथोनी, स्टाफ नर्स तरुणा रावत, लैब टेक्नोलॉजिस्ट रूपेश सप्रे, कुसुम चंद्राकर, निशु, हिमांशु चंद्राकर प्रशिक्षणार्थी ,सीआईएसएफ से डॉ.एमडी इकबाल जफर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (से.इ.),डॉ. हुसैन, डॉ. टी. सीटिंग टुंडुप एवं रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रबंध कारिणी सदस्य और जीवन दीप समिति के आजीवन सदस्य श्री दिलीप ठाकुर , जीवन दीप समीति के सदस्य श्री प्रशांत डोंगावकर ,सतीश सुराना की उल्लेखनीय भूमिका और सकारात्मक सहयोग रहा और सभी ने रक्तदाताओं को साधुवाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की|