दुर्ग यातायात पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2 माह में 12609 वाहन चालकों पर कार्रवाई, 50 लाख 2 हजार रुपये समन शुल्क वसूला

0

दुर्ग । दुर्ग यातायात पुलिस ने विगत 2 माह में 12609 वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए 50 लाख 2 हजार रुपये समन शुल्क वसूला है। यह कार्रवाई यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ की गई है।

 

इस कार्रवाई में सबसे अधिक 3692 दो पहिया वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई, जो हेलमेट नहीं पहनते थे। इसके अलावा, 1981 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई, जो आवागमन के मार्ग में बाधा उत्पन्न करते थे।

 

 

इसके अतिरिक्त, दो पहिया वाहन में तीन सवारी, तेज गति वाहन चालन, मोबाइल का उपयोग करते वाहन चलाने वाले, यातायात संकेत का उल्लंघन करने वाले, चार पहिया वाहन काली फिल्म लगाने वाले और शराब का सेवन कर वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई की गई है।

 

यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जनवरी माह में सडक सुरक्षा माह के दौरान 78 जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से 54,776 लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया है।

 

यातायात पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि वे स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन कर अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.