बिलासपुर में 14 लाख 25 हजार रुपये की ठगी
बिलासपुर । बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। दो कारोबारी भाइयों ने मिल संचालक से अरहर दाल दिलाने के नाम पर 14 लाख 25 हजार रुपये की ठगी को अंजाम दिया है [1]।
मिल संचालक को दाल की जगह पशु आहार भेजा गया
मिल संचालक युसुफ अली भारमल ने सुरेंद्र मिश्रा से अरहर दाल खरीदने के लिए 4 लाख 50 हजार रुपये एडवांस में दिए थे। लेकिन इसके बदले में उन्हें अरहर दाल की जगह पशु आहार भेज दिया गया [1]।
ठगी का एहसास होने पर मिल संचालक ने दर्ज कराई रिपोर्ट
जब मिल संचालक को अपने पैसे वापस मांगने पर सुरेंद्र मिश्रा ने 2 लाख 25 हजार रुपये और ले लिए, तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने सिरगिट्टी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है [1]।
पुलिस ने जुर्म दर्ज कर शुरू की जांच
सिरगिट्टी पुलिस ने मिल संचालक की रिपोर्ट पर जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए काम कर रही है