कोरबा में एक्स बॉयफ्रेंड का खौफनाक चेहरा: चाकू मारकर एक्स गर्लफ्रेंड पर किया जानलेवा हमला
कोरबा जिले के रामपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक एक्स बॉयफ्रेंड ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी राहुल सारथी (19 साल) ने पीड़िता के सीने में चाकू मारा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इस हमले में पीड़िता की मां भी घायल हुई हैं।
मामले की जानकारी
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि राहुल उसके घर आना-जाना करता था और छोटी-छोटी बातों पर टोकता और शक के चलते मारपीट करता था। परेशान होकर उसने राहुल से ब्रेकअप कर लिया, लेकिन इसके बावजूद भी राहुल ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। वह अक्सर घर आकर गाली-गलौच और मारपीट करता था।
हमले के पीछे का कारण
पीड़िता ने बताया कि राहुल ने उससे कहा था कि वह किसी और की नहीं हो सकती और वह उसे छोड़कर नहीं जा सकती, क्योंकि उसके चक्कर में वह मोहल्ले और घर वालों से बदनाम हो चुका है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी राहुल सारथी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पीड़िता और उसकी मां का इलाज चल रहा है। पुलिस आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।