गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में सड़क हादसे में दो की मौत, मुख्यमंत्री ने की आर्थिक सहायता की घोषणा
गौरेला-पेंड्रा- । गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 8 ग्रामीण घायल हुए। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया और मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल 4 ग्रामीणों को 1 लाख रुपये और आंशिक रूप से घायल 4 ग्रामीणों को 50 हजार रुपये आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं [1]।
इस हादसे में एक महिला की मौत पुल पार करते समय हुई, जब एक बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी। इसके बाद बोलेरो अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरी, जिसमें बाबूराम चौधरी और रमिता बाई की मौत हो गई। ये सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिलासपुर सभा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे।