रायपुर में तेज गर्मी के कारण स्कूलों के समय में परिवर्तन
रायपुर । रायपुर में तेज गर्मी की वजह से स्कूलों के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है। यह परिवर्तन सभी सरकारी, असरकारी और शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन में लागू किया गया है। कलेक्टर के आदेश के बाद यह परिवर्तन 20 अप्रैल से लागू होगा ¹।
इस परिवर्तन के अनुसार, दो पालियों में संचालित हाई-हायर सेकेण्डरी स्कूल सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे ²। यह परिवर्तन छत्तीसगढ़ राज्य की सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों, शैक्षणिक संस्थाओं पर लागू होगा ¹।