रात में घरों में घुसकर मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, दो मोबाइल फोन बरामद

0

दुर्ग । नेहरू नगर भिलाई निवासी जगदीश आहूजा (उम्र 65 वर्ष) ने थाना सुपेला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 30 मई 2025 की रात जब वह सो रहे थे, तब कोई अज्ञात व्यक्ति उनके कमरे में घुसकर दो मोबाइल फोन चोरी कर ले गया। दोनों मोबाइल—विवो (कीमत लगभग ₹6000) और ओप्पो (कीमत लगभग ₹7500)—बिस्तर के पास रखे थे, जो रात करीब 2 बजे उठने पर गायब मिले।

 

रिपोर्ट पर सुपेला थाना में अपराध क्रमांक 637/2025, धारा 331(4), 305(ए), 03(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर नेहरू नगर सुपेला निवासी साजन दास (उम्र 18 वर्ष) और एक अपचारी बालक को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों ने चोरी करना स्वीकार किया और बताया कि एक मोबाइल साजन दास ने अपने घर में छिपा रखा है, जबकि दूसरा मोबाइल अपचारी बालक ने अपने पास रखा है।

 

दोनों के निशानदेही पर चोरी गए दोनों मोबाइल फोन विधिवत बरामद किए गए। जांच में सामने आया कि आरोपी साजन दास आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

 

दोनों आरोपियों को 31 मई 2025 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

 

गिरफ्तार आरोपी:

 

साजन दास, उम्र 18 वर्ष, निवासी नेहरू नगर सुपेला

अपचारी बालक

बरामद सामग्री:

 

विवो मोबाइल फोन (कीमत ₹6000)

ओप्पो मोबाइल फोन (कीमत ₹7500)

इस कार्रवाई में योगदान देने वाले पुलिसकर्मी:

 

थाना प्रभारी सुपेला विजय यादव

सहायक उप निरीक्षक गंगाराम

आरक्षक प्रदीप सिंह, सुर्या राजपूत, दुर्गेश सिंह

Leave A Reply

Your email address will not be published.