फैक्ट्री में चोरी करने वाले और चोरी का माल खरीदने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 2.5 लाख रुपये की चोरी का सामान बरामद
दुर्ग । रंजना इंडस्ट्रीज, लाइट इंडस्ट्रियल एरिया भिलाई में 29 मई 2025 की रात फैक्ट्री में रखे पीन आयरन और प्लेट की कटिंग लोहा अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था। इस मामले में फैक्ट्री संचालक रितेश रायका, निवासी नेहरू नगर भिलाई ने थाना जामुल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने अपराध क्रमांक 378/2025 धारा 306, 317(2), 112(2), बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की।
जामुल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और संदेह के आधार पर फैक्ट्री गार्ड मोहम्मद रईस खान से पूछताछ की। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी भागवत चंद्राकर के साथ मिलकर चोरी की थी और चोरी की गई सामग्री उसे बेच दी थी।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पीन आयरन और प्लेट की कटिंग लोहा, कुल कीमत लगभग 2,50,000 रुपये बरामद की है। दोनों आरोपियों को 30 मई 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी:
मोहम्मद रईस खान, उम्र 42 वर्ष, निवासी श्याम नगर पावर हाउस, थाना छावनी
भागवत चंद्राकर, उम्र 53 वर्ष, निवासी श्याम नगर पावर हाउस, थाना छावनी
बरामद सामग्री:
पीन आयरन और प्लेट की कटिंग लोहा – कीमत ₹2,50,000
इस कार्रवाई में योगदान देने वाले पुलिसकर्मी:
थाना प्रभारी जामुल राजेश मिश्रा
उप निरीक्षक सौमित्री भोई
आरक्षक चेतमान गुरूंग, रत्नेश शुक्ला, चंद्रभान यादव, रूपनारायण बाजपेयी, चंदन सिंह