महासमुंद में बाइक और ट्रैक्टर की भिड़ंत में 3 युवकों की मौत
महासमुंद ।।छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। ग्राम शेर में बाइक और ट्रैक्टर की आमने-सामने भिड़ंत में तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई हैं। हादसा इतना जबरदस्त था कि अस्पताल ले जाते समय तीनों युवकों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के अनुसार, ग्राम शेर के रहने वाले दो भाई वरूण नायक (22) और केवल नायक (19) अपने दोस्त तीरथ दीवान (19) के साथ बाइक से महासमुंद गए थे। रात करीब 9:30 बजे वापस लौटते समय महासमुंद-राजिम रोड पर उनकी बाइक एक ट्रैक्टर से टकरा गई।
गंभीर चोटें और मौत
टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवकों के सिर पर गंभीर चोटें आईं। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम और शव परिजनों को सौंपे गए
सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। दुर्घटना के बाद से ट्रैक्टर चालक फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
जिले में बढ़ रहे सड़क हादसे
बतादें कि जिले में पिछले 9 दिनों में विभिन्न सड़क हादसों में 13 लोगों की जान जा चुकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी है।