चाकू की नोंक पर मोबाइल लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग शामिल

0

दुर्ग । मोहन नगर थाना क्षेत्र निवासी देवराज साहू से मोबाइल लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में एक बालक भी शामिल है। घटना के दौरान पीड़ित से चाकू की नोंक पर मारपीट कर 10,000 रुपये कीमती मोबाइल लूटा गया था। पुलिस ने एक मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है।

 

1 जून 2025 को देवराज साहू, जो कि ग्रीन चौक स्थित एस.पी. पेट्रोल पंप के पीछे का रहने वाला है, अपनी मोटरसाइकिल से रायपुर गुढ़ियारी पेंटिंग के काम से जा रहा था। सुपेला के चंद्रा मौर्या टॉकीज चौक के पास उसकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया, जिससे वह चौक पर खड़ा था। उसी दौरान दो लड़कों ने आकर उससे मारपीट शुरू कर दी और उसके शर्ट की जेब से रेडमी मोबाइल लूट लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी, जिससे डरकर पीड़ित ने मोबाइल सौंप दिया।

 

मामले में अपराध क्रमांक 646/2025 धारा 309(6) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। मुखबिर की सूचना पर आरोपी जसवंत सिंह उर्फ गोरु और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार किया और उनकी निशानदेही पर लूटा गया मोबाइल और चाकू जब्त किया गया।

 

जसवंत सिंह उर्फ गोरु आदतन अपराधी है और उस पर पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

 

इस कार्रवाई में थाना सुपेला की टीम—निरीक्षक विजय यादव, सउनि मोतिलाल खुरसे, आरक्षक योगेन्द्र बिलौने, सुर्या सिंह और दुर्गेश राजपूत—का विशेष योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.