दुर्ग: सट्टा रैकेट का भंडाफोड़, मुख्य खाईवाल नितीश समेत 12 आरोपी गिरफ्तार, 111 म्युल खातों का हुआ खुलासा
दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने सट्टा रैकेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य सट्टा खाईवाल नितीश कुमार समेत कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस गिरोह द्वारा भिलाई-दुर्ग के लोगों से बैंक खाते खरीदकर उनका उपयोग ऑनलाइन सट्टा कारोबार और साइबर फ्रॉड के लिए किया जा रहा था। इससे पहले एक महिला आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया था।
मुख्य आरोपी बिहार निवासी नितीश कुमार द्वारा दुर्ग-भिलाई के लोगों से करीब 20,000 रुपए में बैंक खाता खरीदा जाता था, जिसे डीटीडीसी कूरियर के माध्यम से अन्य ठिकानों पर भेजा जाता था और म्युल अकाउंट के रूप में उपयोग किया जा रहा था। पूछताछ में आरोपी नितीश ने बताया कि वह दीपक नामक व्यक्ति की टीम के साथ मिलकर 22% लाभ पर खाईवाली कर रहा था और लोटस, बप्पा, रामजानो, गोविंदा पैनल का इस्तेमाल सट्टे के लिए किया जाता था।
बैंक प्रबंधक की शिकायत पर खुला मामला
मामले की शुरुआत कैनरा बैंक, वैशाली नगर शाखा के ब्रांच मैनेजर परमाल सिंह सिंगोदिया द्वारा थाने में दी गई शिकायत से हुई। उन्होंने बताया कि शाखा में लगभग 111 खातों में साइबर फ्रॉड और अन्य अवैध ट्रांजेक्शन हुए हैं, जिनमें 22,05,173.53 रुपये होल्ड किए गए हैं। इन खातों में बार-बार आपराधिक षड्यंत्र के तहत साइबर फ्रॉड की राशि जमा की जा रही थी।
महिला आरोपी उमा शर्मा की गिरफ्तारी
प्रारंभिक जांच में उमा शर्मा नामक महिला की पहचान हुई, जिसने अपने “एवनी ब्रेसिंग ब्यूटी पार्लर” के नाम से करंट अकाउंट खुलवाया था। उसके खाते में फरवरी माह में करीब 5 करोड़ रुपये आए थे, जो अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किए गए थे। आरोपी उमा शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
देहरादून में हुई रेड, मुख्य आरोपी नितीश गिरफ्तार
विवेचना के दौरान जानकारी मिली कि मोनू और उसके साथी देहरादून में सट्टे का संचालन कर रहे हैं। टीम ने गली नंबर 4, द्रोण बटिका स्थित मकान में रेड की, जहाँ मुख्य आरोपी नितीश कुमार मिला। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह मोनू और दीपक की टीम के साथ सट्टा खाईवाली करता है और भिलाई के लोगों से खाते खरीदकर उनका उपयोग करता है।
जब्ती
आरोपी नितीश कुमार से पुलिस ने
01 महिंद्रा थार कार (वीआर-01 एचएच 9046)
03 लैपटॉप
03 मोबाइल फोन
09 एटीएम कार्ड
08 पासबुक
02 चेकबुक
जप्त किए हैं। आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लाकर पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपीगण:
नीतीश कुमार (32 वर्ष) – जिला नालंदा, बिहार
ओमप्रकाश केशवानी (63 वर्ष) – वैशालीनगर
पी. जय कुमार (30 वर्ष) – कैंप 1, स्टील नगर
नीतेश प्रताप सिंह (27 वर्ष) – नेहरू चौक, छावनी
मनमीत सिंह (25 वर्ष) – सुपेला
बी. मोहन (20 वर्ष) – कैंप 1, स्टील नगर
गोपाल निर्मलकर (24 वर्ष) – इंदिरा नगर, सुपेला
सचिन खोबरागड़े (43 वर्ष) – अंबेडकर नगर
गगनदीप सिंह (20 वर्ष) – वैशालीनगर
बी. कार्तिक (20 वर्ष) – अतुल प्रोविजन के पास
सूरज कुमार कुशे (25 वर्ष) – नेहरू भवन रोड, सुपेला
भीखम साहू (22 वर्ष) – अर्जुन नगर, भिलाई
पुलिस की सराहनीय भूमिका
इस पूरे मामले में वैशाली नगर थाना पुलिस की सक्रिय और सघन कार्रवाई की सराहना की जा रही है। पुलिस अब भी अन्य खाताधारकों और फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। अनुमान है कि यह गिरोह देश के कई हिस्सों में सक्रिय था और लाखों रुपये का अवैध लेनदेन कर रहा था।