स्वास्थ्य विभाग के भिलाई 3 चरोदा सेक्टर में नई पहल किट का वितरण नव दम्पतियो को वितरण कर परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत प्रचार प्रसार किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे पी मेश्राम ओर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सतीश मेश्राम के मार्गदर्शन में बंजरग पारा भिलाई 3 एंव भाटापारा चरोदा में स्वास्थ्य विभाग के भिलाई 3 चरोदा सेक्टर में नई पहल किट का वितरण नव दम्पतियो को वितरण कर परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत प्रचार प्रसार किया गया है
बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि इस कीट एक श्रृंगार बाक्स है जिसमें नव दम्पति के लिए बिंदिया, आइना, कंघी,नेलकटर, लिपिस्टिक, पावडर ओर परिवार नियोजन साधनो में माला एन एंव कंडोम एंव प्रेग्नेंसी कीट निशचय रखा एक सेट रखा गया है नव दम्पति को पर्रामश एंव सुझाव दिया जा रहा कि परिवार नियोजन का साधन का उपयोग करे एंव जब बच्चों की चाहत हो तो इसका उपयोग बंद कर दें प्रेग्नेंसी होने पर स्वयं जांच कर शीध्र पंजीकरण करा कर स्वास्थ्य विभाग की सेवाएं लेना प्रारंभ करें ताकि शुरुआत से ही गर्भवती माता की देखभाल काउंसिलिंग ओर आयरन फोलिक एसिड टेबलेट ओर कैल्शियम फास्फोरस दवा निशुल्क प्राप्त कर स्वस्थ लाभ प्राप्त कर सुरक्षित प्रसव कराकर निश्चित हो साथ ही स्वास्थ्य विभाग की अन्य योजनाओं एंव महिला बाल विकास विभाग की रेडी टू ईट व अन्य योजनाओं को भी बताया गया इस अवसर पर एएनएम श्रीमती विधा कहरे, श्रीमती हेमलता निर्मलकर मितानिन अंजू राजपूत,साबरा बेगम ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ज्योति , भाटापारा चरोदा श्रीमती सुधा बर्मन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका श्रीमती लता सोनी एंव हितग्राहियों के परिजन उपस्थित रहे