बीजापुर में सर्चिंग पर निकले जवान और नक्सलियों के बीच फायरिंग, एक नक्सली ढेर

0

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के लगातार केंद्र व राज्य सरकार लगातार अभियान चला रही है। इसे लगेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 15 दिसंबर को बस्तर दौरे पर रहेंगे और जवानों से नक्सलियों के खिलाफ रणनीति पर चर्चा करेंगे। इस बीच, बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों की बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में जवानों ने एक वर्दीधारी नक्सली को मार गिराया है। वहीं आईईडी की चपेट में आने से डीआरजी के दो जवान घायल हो गए हैं। घटनास्थल से पुलिस ने नक्सलियों के कई सामान बरामद किए हैं।

बीजापुर में मुठभेड़…सर्चिंग पर निकले जवान और नक्सलियों के बीच फायरिंग, एक नक्सली ढेर

40 नक्सलियों की सूचना पर आज सुबह DRG की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के लगातार केंद्र व राज्य सरकार लगातार अभियान चला रही है। इसे लगेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 15 दिसंबर को बस्तर दौरे पर रहेंगे और जवानों से नक्सलियों के खिलाफ रणनीति पर चर्चा करेंगे। इस बीच, बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों की बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में जवानों ने एक वर्दीधारी नक्सली को मार गिराया है। वहीं आईईडी की चपेट में आने से डीआरजी के दो जवान घायल हो गए हैं। घटनास्थल से पुलिस ने नक्सलियों के कई सामान बरामद किए हैं।

जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ जिले के थाना गंगालूर क्षेत्र के मुनगा के जंगल में हुई है। 40 नक्सलियों की सूचना पर आज सुबह डीआरजी की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इस दौरान मुनगा के जंगल में पहले से घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए एक वर्दीधारी नक्सली को मार गिराया।

घटनास्थल से जवानों ने मौके से एक पिस्टल, जिंदा आईईडी और अन्य नक्सल सामग्री बरामद की है। वहीं नक्सलियों ने मुनगा गांव के पास जवानों पर आईईडी ब्लास्ट किया। जिसकी चपेट में आने से डीआरजी के दो जवान योगेश्वर शोरी व मंगलू कुड़ियाम मामूली रूप से घायल हो गए हैं, उन्हें जिला अस्पताल लाया गया है यहां उनका इलाज जारी है।

बता दें कि नक्सलियों ने इससे पहले भाजपा के कार्यकर्ता और 2 पूर्व सरपंचों की हत्या की। फिर आंगनबाड़ी सहायिका को उसके बेटे के सामने ही मार डाला। एक गांव से दंपती को किडनैप कर ले गए थे। पति की बेदम पिटाई की और उसकी पत्नी की हत्या कर दी। वहीं, अब पांचवी हत्या कर दी है

Leave A Reply

Your email address will not be published.