इंडस्ट्रियल एरिया की नई बस्ती में रहवासियों की पहचान,, किराया देने के पूर्व होगी पुलिस वेरिफिकेशन,, हथखोज़ में पहुंची पुलिस,, कराया वेरिफिकेशन।
दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत हथखोज इंडस्ट्रियल एरिया की नई बस्ती में रहवासियों की पहचान के लिए आज सुबह 6:30 बजे से वेरिफिकेशन प्रारंभ किया गया जो कि सुबह 9:30 बजे तक जारी रहा। सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि फिलहाल 2 से 3 वर्ष के भीतर यहां आकर बसने वाले लोगों का वेरीफिकेशन किया जा रहा है। आज की कार्रवाई में 21 संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए पुरानी भिलाई थाने लाया गया है। पुलिस विभाग इनके मूल निवास भी एसएस रोल भेज कर जांच करवाएगा। साथ ही क्षेत्र में हाल फिलहाल आकर रहने वाले जिन जिन लोगों के विषय में आमजनों से सूचना मिल रही है, उन सूचीबद्ध क्षेत्र और परिवार की मूल जानकारी इक्ट्ठी कर वेरीफिकेशन करवाया जाएगा। पुलिस टीम प्रतिदिन अभियान चलाकर क्षेत्र में वेरीफिकेशन करेगी।
आज इस जांच अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिलाई शहर सुखनंदन राठौर, भिलाई चरोदा निगम कमिश्नर दर्शन सिंह राजपूत, तहसीलदार एवं पांच थानों में जामुल, छावनी, खुर्सीपार, पुरानी भिलाई एवं कुम्हारी का पुलिस बल में मौजूद रहा। करीबन 3 घंटे तक दुर्ग पुलिस द्वारा वेरीफिकेशन किया गया।
नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि पुलिस के द्वारा हथखोज इंडस्ट्रियल एरिया की नई बस्ती में बाहरी लोगों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए पार्षद एवं वहां के निवासियों से वेरिफिकेशन करने के लिए कहा गया था परंतु संबंधित लोगों के द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया, जिसके कारण आज सुबह 6:30 के करीब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर के नेतृत्व में भिलाई चरोदा निगम कमिश्नर दर्शन सिंह राजपूत एवं क्षेत्रीय तहसीलदार, जामुल, छावनी, खुर्सीपार, पुरानी भिलाई एवं कुम्हारी थाने की पुलिस के द्वारा नई बस्ती पहुंचकर वेरिफिकेशन प्रारंभ किया गया। वेरीफिकेशन 3 घंटे तक किया गया इस दौरान 21 संदिग्ध लोगों को पुरानी भिलाई थाने में लाया गया है। इन सभी संदिग्ध लोगों की पहचान के लिए बताए गए मूल निवास पर एस एस रोल वेरीफिकेशन करवाया जा रहा है। ऐसे लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है क्योंकि क्षेत्र में पहले भी बताया जाता रहा है कि आये हुए नये व्यक्ति, किरायेदारों आदि का पुलिस वेरिफिकेशन जरूरी है फिर भी लोगों ने इस ओर जागरूकता नहीं दिखाई है।