कुम्हारी टोल-नाका हटाने छ०ग जन अधिकार मोर्चा ने तीसरे दिन भी धरना दिया, मांग पूरी नहीं होने पर 30 जनवरी से करेंगे अनिश्चित कालीन धरना।

0

कुम्हारी टोल-नाका हटाने छ०ग जन अधिकार मोर्चा ने तीसरे दिन भी धरना दिया।

 

11/12/2024 से कुम्हारी टोल नाका हटाने सीजी 07 की गाडियों को टोल फी करने सहित 5 सूत्रीय मांगों को लेकर आज तीसरे दिन भी भिलाई-3 सिरसा गेट के पास धरना दिया गया अभी तक भाजपा कांग्रेस के दर्जनों पार्षद व सांसद प्रतिनिधि विपिन चन्द्रकार वरूण यादव सहित बसपा, स्वराजदल सहित सैकड़ों लोगों ने समर्थन दिया है आज के धरने में प्रदेश अध्यक्ष रिंकु मनोज गुप्ता, प्रदेश कार्यवाहक पावन मिश्रा, पी० राजा. प्रेम सोलंकी, बृजेश्वरी मिश्रा, द्वारिका देवागंन, नंदु देवागंन खिलावन साहु, राबर्ट, ऐरिक डनवेल, अभिषेक गुप्ता, रवि गुप्ता, मो० वकील खान शरिफुल विरेन्द्र चौधरी सहित दर्जनों लोग धरने में बैठ कर समर्थन दिया है . आगे भी आंदोलन जारी रहेगा।

 

उक्त जानकारी मोर्चा के संयोजक त्रिभुवन मिश्रा ने दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.