सूत्र:– एक हॉस्पिटल का केयर टेकर, बांग्लादेश से लड़की लाकर करवा रहा वेश्यावृति, फर्जी तरीके से आधार कार्ड और किराया?

0

दुर्ग भिलाई (जनमत)। दुर्ग जिले में जिस तरह से आए दिन दुर्ग पुलिस दल बल के साथ लगातार घुसपैठ कर छुप के रहने वाले बांग्लादेशी सहित अन्य की तलाश कर रही है पर उसमें सफलता भी हासिल कर रही है , प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने घुसपैठ कर रहने वाले घुसपैठियों पर कार्यवाही कर खदेड़ने निर्देश दिए है जिसके बाद से ही दुर्ग पुलिस लगातार कस्बा छुगियों में दबिश दे रही है किराया मालिकों को बिना पुलिस वेरिफिकेशन के मकान किराया देने से मना कर है। 

तो वहीं दूसरी तरफ जिले से सूत्रों से एक खबर सामने आ रही है जहां एक निजी हॉस्पिटल के केयर टेकर के द्वारा बांग्लादेश मूल की लड़की को लाकर अपने पास फर्जी आधार कार्ड बनवा कर रखा है यही नहीं सूत्र बताते हैं कि युवक के द्वारा युवती से देह व्यापार भी करवाया जा रहा है, 

महिला का नाम बांग्लादेशी पासपोर्ट में राशिका होना पता चला है यही नहीं भारत और बांग्ला देश की सीमा को पार करते हुए बॉर्डर पर गिरफ्तार भी हुई थी जिसे युवक ने भारी रुपए खर्च कर छुड़वाया था , अब महिला को भिलाई में कही रखने और देह व्यापार करवाने की खबर सूत्रों में है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.