देवबलोदा मंदिर का कार्य हुआ शुरू, रामकुमार सूर्यवंशी ने उच्चाधिकारियों को करवाया था अवगत।

0

आज दिनांक 03/02/2025 दिन मंगलवार को वार्ड 31 पार्षद भारती राम सूर्यवंशी व राम सूर्यवंशी (प्रदेशाचिव असंगठित ठेका मजदूर ) द्वारा वह साथ में मनोज ठाकुर वरुण शाह भास्कर साहू शिवकुमार यादव विजयपुरा महेंद्र यादव जीतू श्रीवास्तव पिंटू प्रधान देवबलौदा प्राचीन शिव मंदिर में पुरातात्विक विभाग व बी.एस.पी. प्लांट द्वारा चल रहे विकास व संधारण कार्य का निरीक्षण किया गया जिसमें पाया पाया गया कि मंदिर का संधारण कार्य ३ माह से रुका हुआ है जबकि 20 दिन पश्चात महाशिवरात्रि मेला होने होने वाला है जिसमें हजारों की संख्या में भक्तजन मंदिर प्रांगण में भोलेनाथ के दर्शन के लिए आते है मंदिर परिसर में जगह – जगह खुदाई कर दी गई है साथ है मंदिर आने वाले मार्ग में जगह – जगह रेत,गिट्टी व पत्थरो का ढेर लगा दिया गया है जिसके किसी प्रकार की अनहोनी हों सकती है विकास कार्यों को लेकर पुरातात्विक विभाग व बी.एस.पी प्लांट के अधिकारियों को कई बार फोन के माध्यम से रुका हुआ कार्य को जल्दी करने को कहा गया है परन्तु इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई “”इस मामले में पार्षद की दखल के बाद विभागीय अधिकारियों ने तत्काल कार्य प्रारंभ करवाया””।

Leave A Reply

Your email address will not be published.