भिलाई में महिंद्रा शोरूम के सामने ड्राइवर ने तीन लोगों को कुचला, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
भिलाई । भिलाई के सुपेला में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के ठीक बगल में स्थित महिंद्रा शोरूम के सामने एक मनचले ड्राइवर ने तीन लोगों को अपनी गाड़ी से कुचल दिया। यह घटना सोमवार दोपहर 12 बजे के करीब हुई थी।
पुलिस के अनुसार, ड्राइवर का नाम मुकुंद तरोने है और वह महिंद्रा शोरूम का ड्राइवर है। वह स्कार्पियो गाड़ी को ट्रायल के लिए निकालकर पार्किंग में खड़ा करने ले जा रहा था। लेकिन अचानक उसका पैर एक्सीलेरेटर में पड़ गया और गाड़ी तेज रफ्तार में आ गई। इससे गाड़ी ने सामने खड़ी बाइक और स्कूटी को अपने चपेट में ले लिया और तीन लोग घायल हो गए।
घायलों को तुरंत लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।