रायपुर में दो गैंग के बीच जमकर मारपीट, वर्चस्व की लड़ाई में कई बदमाश घायल
रायपुर । रायपुर के टिकरापारा इलाके में दो गैंग के बीच मंगलवार देर शाम जमकर मारपीट हुई। यह विवाद इलाके में वर्चस्व बनाने को लेकर हुआ है। बदमाशों ने आपस में बहसबाजी के बाद एक-दूसरे को जमकर पीटा, जिसमें कई बदमाश घायल हो गए। वीडियो में साफ दिख रहा है कि 12 से ज्यादा युवक आपस में एक-दूसरे को बुरी तरह पीट रहे हैं। लड़ाई के दौरान कुछ युवक जमीन पर भी गिरे, जिससे उनके कपड़े भी फट गए।
मोहल्लेवासियों ने टिकरापारा थाने में लिखित शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की है। घटना के बाद कविता नगर के लोगों ने पुलिस को शिकायत भी दी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि इस एरिया में लगातार असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। बदमाश वहां से गुजरने वाली महिलाओं पर कमेंट करते हैं, जिससे डर का माहौल बना रहता है। उन्होंने इस मामले में पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है और इलाके में पेट्रोलिंग के लिए भी कहा है।