बीजापुर में नक्सली और जवानों में मुठभेड़ DRG जवान शहीद।
ज़िला बीजापुर और दंतेवाड़ा के सरहदी में थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत माओवादी विरोधी अभियान पर संयुक्त टीम निकली थी ।
अभियान के दौरान आज दिनांक 20/03/2025 के सुबह 07 बजे से माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार फायरिंग जारी है l
मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ दो नक्सलियों के शव बरामद l
मुठभेड़ में Bijapur DRG के एक जवान शहीद हो गया l क्षेत्र में मुठभेड़ & सर्चिंग जारी है ।