खुर्सीपार में शुरू हुआ अवैध कबाड़ का कारोबार, सेल से निकलने वाली गाड़ियों से काटा जा रहा लोहा?

0

भिलाई चरौदा जनमत। दुर्ग जिले के खुर्सीपार क्षेत्र में इन दिनों एक कबाड़ गोदाम खुलने की खबर सूत्रों से मिल रही है जहां पर बीएसपी प्लांट से लोड होकर निकलने वाले टेलर से लोहे की कटिंग कर कबाड़ का अवैध कारोबार शुरू हुआ है ।

 बता दे कि एक लंबे अर्से से कबाड़ का कारोबार बंद था लेकिन सरकार बदलने के बाद राजनीतिक आशीर्वाद के चलते कबाड़ी का गोदाम शुरू हो गया है,

जहां पर सुबह 4 बजे से ही गाड़िया लगनी शुरू हो जाती है सूत्र बताते है पुलिस गोदाम के नाम से खुर्सीपार क्षेत्र में कुछ कबाड़ियों के पार्टनर शिप से यह गोदाम संचालित हुआ है जहां पर बीएसपी से निकलने वाले सेक्शन प्लेट, छड़, रेल लोहे सहित भारी मात्रा में पिग आयरन निकाले जाते हैं।

पूर्व में ट्रक टेलर की यूनियनों ने एक जगह ऐसे ही टेलरों का पीछा कर कबाड़ी गोदाम पहुंचे थे , अब फिर से नए कबाड़ी गोदाम खुलने के बाद यूनियन का सारा लोहा अवैध तरीके से गोदाम पहुंच रहा है ।

लोहे को काटने गैस कटर का इंतजाम।

बता दे कि कबाड़ी गोदाम के अंदर बीएसपी से लोहे लोड होकर आने वाले टेलरों से लोहे को काटने के लिए गैस कटर सहित अन्य कटिंग मशीनों की व्यवस्था रखी गई है जहां पर छड़, लोहे के एंगल सहित अन्य लोहों को बड़ी ही चतुराई से काटकर पेंट लगा दिया जाता है ।

पुलिस को नहीं खबर।

खुर्सीपार क्षेत्र में चोरी छुपे खुले इस कबाड़ी गोदाम की अभी पुलिस को खबर नहीं जिसके चलते सिंडिकेट में चल रहे गोदाम का अभी तक पता नहीं चला है ।

राजनैतिक संरक्षण की भी खबर?

सूत्रों की माने तो इस कबाड़ी गोदाम को एक राजनेता का आशीर्वाद मिला है जिसके चलते कार्यवाही की गाज से बचा हुआ है , जिले के नए कप्तान श्री विजय अग्रवाल के पदभार ग्रहण के बाद से ही जहां एक ओर अपराध सहित अन्य काले कारोबार पर कार्यवाही होने की खबर है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.