शराब घोटाले केस में ACB-EOW की बड़ी कार्रवाई, 5 जिलों में एक साथ छापेमारी

0

रायपुर । रायपुर में शराब घोटाले केस में शनिवार सुबह ACB-EOW की टीमों ने सुकमा, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, अंबिकापुर और रायपुर में एक साथ छापेमारी की। 5 जिलों के करीब 15 से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है।

 

पूर्व मंत्री कवासी लखमा से जुड़े लोगों के ठिकानों पर रेड

बताया जा रहा है कि जिन जगहों पर रेड की गई है, वे सभी ठिकाने पूर्व मंत्री कवासी लखमा से जुड़े लोगों के हैं। दंतेवाड़ा में कांग्रेस नेता राजकुमार तामो के घर ACB-EOW ने दबिश दी है, जो कवासी लखमा के करीबी माने जाते हैं।

 

सुकमा जिले में 4 स्थानों पर छापेमारी

सुकमा जिले में 4 स्थानों पर छापेमारी हुई है, जिसमें जिला मुख्यालय के 3 और तोंगपाल के 1 स्थान पर कार्रवाई जारी है। इनमें हार्डवेयर और पेट्रोल पंप कारोबारी भी शामिल हैं, जो कवासी लखमा के नजदीकी बताए जा रहे हैं।

 

अंबिकापुर में कपड़ा व्यवसाय से जुड़ी फर्म पर कार्रवाई

अंबिकापुर में ACB-EOW की टीम ने कपड़ा व्यवसाय से जुड़ी फर्म धजाराम-विनोद कुमार के संचालकों के ठिकानों पर छापा मारा है। इस फर्म का नाम पहले भी चर्चित डीएमएफ घोटाले में आ चुका है और इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.