प्रखर चंद्राकर हत्या का प्रयास कर फरार हुआ आरोपी गिरफ्तार ऑनलाइन सट्टा म्यूल अकाउंट के जरिये धोखाधड़ी अवैध लेनदेन और जुआ संचालन कर रहा था
दुर्ग । सुपेला थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास के एक गंभीर मामले में फरार चल रहे आरोपी प्रखर चंद्राकर को घड़ी चौक सुपेला के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर होटल अमित पार्क के पीछे आयुष नामक युवक के सिर और चेहरे पर बांस के डंडे से जानलेवा हमला किया था, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था।
प्रखर चंद्राकर की गिरफ्तारी के बाद जब उससे पूछताछ की गई और मोबाइल की जांच की गई, तो उसके खिलाफ ऑनलाइन सट्टा, म्यूल अकाउंट के माध्यम से धोखाधड़ी और अवैध लेनदेन की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ। आरोपी लोटस एप की आईडी LOTUS 662 का उपयोग कर अपने साथी पुलकीत चंद्राकर के साथ मिलकर ऑनलाइन सट्टा खेलाता था। वह षड्यंत्रपूर्वक अन्य व्यक्तियों के नाम पर म्यूल बैंक खाते खुलवाकर उन्हें किराये पर लेकर उन खातों में अवैध सट्टे की रकम का लेनदेन करता था।
प्रखर ऑनलाइन गेम, बैटिंग, ताश, लूडो और क्रिकेट मैच में हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलता और खिलाता था। आरोपी के मोबाइल से व्हाट्सएप चैट, ऑडियो वीडियो रिकॉर्डिंग, म्यूल खातों की जानकारी और बैंक ट्रांजेक्शन स्टेटमेंट मिले हैं, जिनमें कर्नाटका बैंक के खाते का उपयोग कर 4 से 5 दिनों में लगभग 60 लाख रुपये के लेनदेन का विवरण दर्ज है।
सट्टे की अवैध कमाई से आरोपी ने दो महंगे मोबाइल, एक पल्सर बाइक और एक महिंद्रा थार कार क्रमांक CG 07 CQ 0015 खरीदी, जिसे अपने दोस्त के नाम पर रजिस्टर किया। साथ ही, अपने और परिजनों के बैंक खातों में भी अवैध रकम जमा की।
प्रखर चंद्राकर पर पहले से ही मारपीट, लूट, हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर अपराध दर्ज हैं और वह भिलाई नगर का आदतन अपराधी और बदमाश माना जाता है। उसके विरुद्ध सुपेला थाना में हत्या के प्रयास के मामले में अपराध क्रमांक 581/2025 तथा ऑनलाइन सट्टा, जुआ और धोखाधड़ी के मामले में पृथक अपराध क्रमांक 594/2025 दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
इस पूरी कार्रवाई में सुपेला थाना प्रभारी विजय यादव, उपनिरीक्षक दीपक चौहान, आरक्षक सुर्या और दुर्गेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।