रेल क्षेत्र चरौदा से हुई लगभग 30 टन रेल पाँत की चोरी , भिलाई का एक कबाड़ी अमित गुप्ता का नाम आया सामने, रेल्वे बल की घनी सुरक्षा के बिच चूक कैसे?

0

भिलाई चरौदा (जनमत)। चरौदा आरपीएफ क्षेत्र से एक खबर सूत्रों से मिल रही है जहा से लगभग 30 टन के आसपास की रेल पांतो की चोरी कर भिलाई के एक कबाड़ी अमित गुप्ता और हथखोज के अजय ठाकुर नामक युवक के द्वारा रायपुर के किसी कबाड़ी को बेचने की खबर है जिसके बाद से ही आरपीएफ चरौदा पर सवाल उठ रहे है की आखिर घनी सुरक्षा के बाद भी रेल क्षेत्र की सीमा के अंदर इतनी बड़ी चोरी कैसे हो गई जबकि आरपीएफ के जवान अक्सर गस्त पर होते है बावजूद इसके एक बड़ी चोरी सामने आई है । सुत्र बताते है की मामले में जिले के कई कबाड़ियों का नाम सामने आया है कई लोगो को थाने भी बुलाया गया मामले में खरीदी की कोई जानकारी नहीं मिली है वही चोरी का लोहा अभी तक जब्त नही हुआ है । वही कबाड़ी अमित और अजय आरपीएफ की पहुंच से दूर बताएं जा रहे है , मामले में जांच के बाद ही नाम सामने आएंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.