बीजापुर में नक्सली हमला थमने का नाम नहीं ले रहा , फिर सीआरपीएफ का एक जवान घायल
बीजापुर । बीजापुर में माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट होने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। घटना महादेव घाट के पास हुई जब सीआरपीएफ की 196वीं बटालियन की टीम एरिया डॉमिनेशन पर जंगल की ओर निकली थी। नक्सलियों ने टीम पर गोलीबारी की, जिसके जवाब में जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। लगभग एक घंटे तक दोनों तरफ से गोलीबारी हुई, जिसके बाद नक्सली जंगल में भाग गए।
इस दौरान, सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सलियों को खदेड़ने के लिए अपनी स्थिति मजबूत की। लेकिन नक्सलियों ने आईईडी का इस्तेमाल कर जवानों को निशाना बनाया। इसमें एक जवान घायल हो गया, जिसे तुरंत उपचार के लिए बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस और सुरक्षा बलों ने घटनास्थल पर पहुंचकर नक्सलियों की तलाश शुरू कर दी है। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सुरक्षा बलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।