दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता, नशीली टेबलेट बेचने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

0

दुर्ग। “एक युद्ध नशे के विरुद्ध” अभियान के तहत दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नशीली टेबलेट और कैप्सूल को अवैध रूप से बेचने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 319 नग प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल-टेबलेट, 700 रुपये नगद, तीन मोबाइल फोन और एक स्कूटी जब्त की है।

 

पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग कातुलबोर्ड भिलाई क्षेत्र में लूक एंड साइन फैमिली सैलून के पास नशीली टेबलेट्स बेच रहे हैं। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर एक संयुक्त टीम गठित कर आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

 

गिरफ्तार आरोपी:

 

संतोष चंद्राकर (उम्र 43), निवासी वार्ड क्रमांक 24, सिन्धी कॉलोनी, दुर्ग

सोमनाथ पाण्डेय (उम्र 24), निवासी वार्ड क्रमांक 59, हरि नगर, दुर्ग

लिंगराज उर्फ सोनू यादव (उम्र 23), निवासी वार्ड क्रमांक 59, हरि नगर, दुर्ग

मनीषा मखीजा (उम्र 38), निवासी वार्ड क्रमांक 10, शंकर नगर, दुर्ग

पूछताछ में खुलासा हुआ कि नशीली दवाओं की बिक्री से प्राप्त राशि को मनीषा मखीजा के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता था। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से निम्न वस्तुएं बरामद की गईं:

 

एक्टिवा स्कूटी (क्रमांक CG 07 BR 6209), अनुमानित कीमत ₹40,000

स्पा-ट्रेनकन प्लस नशीली कैप्सूल – 35 स्ट्रीप में कुल 274 नग, कीमत ₹4,600

अल्प्राजोलम टेबलेट – 3 स्ट्रीप में कुल 45 नग, कीमत ₹450

बिक्री की नकद राशि ₹700

तीन मोबाइल फोन, कुल कीमत ₹30,000

पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 22(ख), 27(क) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर अदालत में प्रस्तुत किया।

 

इस कार्रवाई में सहयोगी टीम:

उप निरीक्षक गुरविंदर सिंह संधु, सहायक उप निरीक्षक प्रमोद सिंह, एसीसीयू के संतोष कुमार सिंह, और आरक्षक क्रमांक 1464, 887, 1133, 629, 521 की सराहनीय भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.