थाना नंदनी नगर पुलिस की तत्परता से बड़ी कार्रवाई, प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

0

दुर्ग । दिनांक 30 मई 2025 को अर्जुन साहू, निवासी कोहडिया (चौकी कंडरका, थाना बेरला) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका दोस्त खिलावन पाठक (निवासी ग्राम गुधेली) घूमने आया था, जिसे वह मोटरसाइकिल से उसके घर ग्राम मलपुरी कला छोड़ने जा रहा था। रात लगभग 8 बजे वे मलपुरी कला चौक के आगे तालाब के पास बातचीत कर रहे थे, उसी दौरान मलपुरीकला बस्ती की ओर से भूपेन्द्र धीवर, भोला धीवर, अजय देवदास और पीयुष यादव वहां पहुंचे और खिलावन पाठक का मोबाइल छीनने लगे।

 

विरोध करने पर चारों ने अर्जुन साहू और खिलावन पाठक पर जान से मारने की नीयत से हमला किया। उन्होंने शराब की शीशी और धारदार लोहे की वस्तु से दोनों को गंभीर चोटें पहुंचाई।

 

घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की गई। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया, और वारदात में प्रयुक्त सामग्री भी बरामद कर ली गई, जिसे गवाहों की मौजूदगी में जब्त किया गया।

 

साक्ष्यों के आधार पर तीनों आरोपियों को 31 मई 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

 

अपराध क्रमांक: 111/2025

धारा: 109, 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS)

 

गिरफ्तार आरोपी:

 

भूपेन्द्र धीवर (उम्र 20), निवासी भिंभौरी, चौकी कंडरका, थाना बेरला, जिला बेमेतरा

भोला धीवर (उम्र 19), निवासी भिंभौरी, चौकी कंडरका, थाना बेरला, जिला बेमेतरा

अजय देवदास (उम्र 18), निवासी ग्राम गुंधेली, चौकी कंडरका, थाना बेरला, जिला बेमेतरा

Leave A Reply

Your email address will not be published.