पर्यावरण धाम अमेरी में वर्ष 2003 मे बस्तरिहा घुटुल की तर्ज पर पर्यावरण को समर्पित मानव आकृति की तरह बनाया गया है।

0

वर्ष 2003 मे बस्तरिहा घुटुल की तर्ज पर पर्यावरण को समर्पित मानव आकृति की तरह बनाया गया है।

इसके संस्थापक बाबा पंचराम जी थे जो 25/1/2025 को समाधि ले चुके हैं,

यहां , एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज संघ पुष्पा भतपहरी, न्यायाधीश मोहनी कंवर, सहित अन्य चार मजिस्ट्रेट, वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार शिवनाथ शुक्ल जी, सहित प्रेस क्लब भिलाई के 70 पत्रकार यहां पर वृक्षारोपण किया है

,2007- मे एक बोरिंग, तथा 2017 पुनः एक बोर शासन ने दिया

,2015-16 में पर्यावरण समन्वय सार्वजनिक सेवा समिति अमेरी पं क्र . 6000 के नाम से संस्था पंजीकृत हैं।

2016 में माननीय रमन सिंह जी ने 2000 वृक्ष दान में दिए थे,

2017 मे वनविभाग की ओर से धाम के आकृति की सुरक्षा के लिए फेंसिंग कराया गया।

पूर्व टी आइ पुलगांव श्री वर्मा जी ने 300 पौधे दिया।

इस स्थल पर पर्यावरण धाम निर्माण हेतु सांसद विजय बघेल जी ने भी पौधों के संरक्षण हेतु मिट्टी देने का आश्वासन दिया है।

खसरा नंबर 319 वन विभाग की जगह है, इससे जुड़े हुए किसानों तथा पूर्व सरपंचों की शह पर करोना काल का फायदा उठाकर, तथा चुनाव के समय आचार संहिता के दौरान अनियमित तरीके से, धाम की संरचना, पार्किंग तथा अन्य हिस्सों पर अवैध निर्माण कार्य तथा अतिक्रमण हुआ, तथा जिसके विरोध में एसडीएम को सूचित करके बाबा पंचराम ने अनशन किया, फलस्वरूप तहसीलदार, एवं पटवारी के हस्तक्षेप एवं मनाने पर, अतिक्रमणकारियों ने कब्जा हटाया, अनशन खत्म होने के कुछ दिन बाद अन्य लोगों ने फिर अतिक्रमण चालू कर दिया, इससे दुखी हो कर बाबा पंचराम जी और सदस्यों ने जनदर्शन कार्यक्रम में जिलाधीश को सूचित किया, परन्तु उनकी बात भी किसी ने नहीं सुना, अतिक्रमण कारी पटवारी और सरपंच को मुंह पर कहते हैं, जो करना है कर लो,हम अतिक्रमण नहीं हटाएंगे, समिति के सदस्यों में भय व्याप्त है, बाबा पंचराम के इस महान अभियान में,180 से ज्यादा सक्रिय सदस्य हैं, परंतु अब वो डर से आने में कतराते हैं, अतिक्रमण कारियों द्वारा उन्हें डराया जाता है,अब 23 इन सदस्यों द्वारा पर्यावरण धाम की अथक परिश्रम, सेवा करने वालों को ये लोग बाहरी बता कर डराते, धमकाते हैं, बाबा जी तो मर गये अब यहां पर्यावरण धाम में क्यों आते हो, ऐसा कहकर सदस्यों को हटाया जा रहा है।

आपसे निवेदन है कि अपने खोजी पत्रकारिता के आलोक में हमारा पक्ष शासन, प्रशासन समाज के समक्ष प्रस्तुत करें और पर्यावरण संरक्षण में सहयोग कर कर्तव्य निर्वहन करें।

विनीत,

महंत द्वारका ठाकुर

उपमहंत वासुदेव नेताम

पंडा विजय ठाकुर

 

मुख्य कार्यकर्ता एवं संस्थापक सदस्य -अर्जुन सिंगौर, विष्णु साहू, सुनेत यादव, रोहित डहरे, सुदर्शन साहू,मनहरण , महेश निर्मल, लक्ष्मण निशाद, निर्मल धीवर, रामभगवान ठाकुर, चंद्र पाल गेंड्रे, मधू ठाकुर, कुंती ठाकुर,सूदन सिंह ठाकुर, खेलन साहू, रामाधीन साहू, धनीराम,मनीष जैन उग्रसेन,मदन सिंगौर, एडवोकेट पद्माकर, एडवोकेट श्रवण तिवारी,

डाक्टर पवन तिवारी,

डाक्टर दीप चटर्जी, डाक्टर रामेश्वरी तिवारी,लेखूपति, सुखेन नेताम,

अध्यक्ष – रामू साहू

कार्यकारी अध्यक्ष प्रीतम सिंह ठाकुर

उपाध्यक्ष नरसिंह वर्मा

कोषाध्यक्ष आनंदी साहू

सचिव महेंद्र देशमुख

सहसचिव अनिल तिवारी , अनिल कौसले,उभय बंधे, प्रवक्ता रत्नाकर मिश्रा एवं समस्त कार्यकर्ता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.