धमतरी में अवैध रेत खनन पर कार्रवाई के दौरान चाकूबाजी, पुलिस ने चार आरोपी गिरफ्तार किए

0

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में अवैध रेत खनन पर कार्रवाई के दौरान चाकूबाजी की घटना सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी थाने से फरार हो गया।

 

घटना के विवरण

 

जिला प्रशासन की टीम ने मंगलवार रात जवरगांव, लीलर में छापा मारा, जिसमें 3 चैन माउंटेन, एक जेसीबी और तीन हाईवा जब्त किए गए। साथ ही 400 ट्रैक्टर रेत के भंडारण पर कार्रवाई की गई। प्रशासन को जब्त वाहनों को ले जाने के लिए ऑपरेटर ललित ध्रुव (23) को बुलाया गया, जिस पर कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया।

 

पुलिस की कार्रवाई

 

पुलिस ने मामला दर्ज कर एक संदेही अंकुर अग्रवाल को गिरफ्तार कर थाने में बैठाया, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए।

 

कार्रवाई के परिणाम

 

चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें मुख्य आरोपी कुलदीप भी शामिल है।

घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है।

एक फरार आरोपी की खोजबीन में पुलिस जुटी है।

पीड़ित ललित ध्रुव का इलाज जारी है।

पुलिस विभाग की प्रतिक्रिया

 

एसपी ने कहा, धमतरी पुलिस आमजन के प्रति उत्तरदायी, पारदर्शी एवं मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशील रहते हुए विधिसम्मत और मर्यादित पुलिसिंग के लिए प्रतिबद्ध है। विभाग में अनुशासन बनाए रखने और जनविश्वास को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए लापरवाही के ऐसे मामलों में भविष्य में भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में लापरवाही बरतने पर एक एसआई को निलंबित किया गया है और अर्जुनी टीआई को नोटिस जारी किया गया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.